रोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा प्रशिक्षण शिविर : राजकुमार गौड़
कैथल, 29 दिसंबर (हप्र)
खादी और ग्रामोद्योग आयोग अंबाला छावनी द्वारा प्रायोजित ज्योति ग्रामीण विकास मंडल जाखौली द्वारा आयोजित युवा विकास केंद्र चंदलाना के सहयोग से प्रजापत धर्मशाला ढांड में 10 दिवसीय कुम्हार प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।
समापन समारोह पर युवा विकास केंद्र चंदलाना के संयोजक एवं नेहरू युवा केंद्र के रिटायर्ड अधिकारी राजकुमार गौड़ ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर स्वयं रोजगार की दिशा में आपके लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रशिक्षण के बाद आप घर बैठे अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं, जिसके लिए सरकार बैंकों के माध्यम से आपको अनुदान पर ऋण मुहैया करवाती है। संस्था के प्रधान एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता फूल कुमार कादियान ने कहा कि 10 दिवसीय कुम्हार प्रशिक्षण शिविर के दौरान 20 महिलाओं तथा युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्हें आयोग की ओर से नि:शुल्क विद्युत चालित चाक व अन्य सामान उपलब्ध करवाया जाएगा।