मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआईएस, पटियाला की प्रशिक्षुओं का अर्जुन पुरस्कार के लिये चयन

05:34 AM Jan 03, 2025 IST

संगरूर (निस)

Advertisement

नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएनआईएस) पटियाला अपने प्रशिक्षुओं, नीतू और स्वीटी वोहरा (मुक्केबाजी), और अनु रानी (भाला फेंक) की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए उत्साहित है, जिन्हें इस वर्ष प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन उल्लेखनीय एथलीटों ने एनएसएनआईएस पटियाला में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसने उनकी सफलता की यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को अपनी हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘नीतू, स्वीटी बोहरा और अनु रानी की उपलब्धियाँ उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और एनएसएनआईएस पटियाला में प्रदान की गई प्रशिक्षण की उत्कृष्टता का प्रमाण हैं। एनएसएनआईएस पटियाला एथलीटों को पोषित करने और उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement
Advertisement