मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रेन का सफर, पैन कार्ड और बैंकिंग : आज से हो जाएंगे कई बदलाव

05:00 AM Jul 01, 2025 IST
नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 30 जून (ट्रिन्यू/एजेंसी)मंगलवार पहली जुलाई से आम आदमी से जुड़ी कई चीजों में बदलाव होगा। बात चाहे ट्रेन से सफर की हो, पैन कार्ड बनवाने की या फिर बैंकिंग की, इनके नियमों में कुछ परिवर्तन किया गया है। आइये जानते हैं इन खास परिवर्तनों के बारे में।

Advertisement

ट्रेन में रिजर्वेशन

रेलवे ने इस बात को अनिवार्य कर दिया है कि ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। यह अनिवार्यता पहली जुलाई से लागू होगी। रेलवे का कहना है कि बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक केवल आधार लिंक अकाउंट से ही टिकट बुक हो सकेंगे।

इसके साथ ही इसी माह नयी व्यवस्था भी लागू हो जाएगी जिसके तहत टिकट बुकिंग के लिए आधार से जुड़े नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके आधार पर ही ट्रेन टिकट मिल पाएगा। जानकारों के मुताबिक रेलवे द्वारा की गयी किराये में की गयी मामूली बढ़ोतरी भी पहली जुलाई से लागू होगी। यही नहीं रेलवे ने यह भी तय किया है कि अब 25 प्रतिशत से ज्यादा वेटिंग टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने दूरदराज के स्थानों से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा की बेहतर योजना बनाने में मदद के वास्ते लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए मौजूदा चार घंटे के बजाय आठ घंटे पहले आरक्षण तालिका तैयार करने का फैसला किया है। एक बयान में कहा गया कि अपराह्न दो बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट पिछली रात नौ बजे तैयार किया जाएगा। इस कदम से प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों के लिए अनिश्चितता कम हो जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि प्रतीक्षा सूची की स्थिति पर पहला अपडेट पहले ही साझा किया जाएगा।

Advertisement

पैन कार्ड के लिए आधार जरूरी

अब नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता होगी। जानकार कहते हैं कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस नियम को कर प्रणाली को मजबूत करने और पहचान सत्यापन में पारदर्शिता लाने के लिए लागू किया है। पहले पैन कार्ड के लिए पहचान और जन्म प्रमाण पत्र देना ही पर्याप्त होता था। सीबीडीटी ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दी है। पहले यह तारीख 31 जुलाई थी। यह उन करदाताओं के लिए राहत की खबर है जो दस्तावेज़ तैयार करने में देरी का सामना कर रहे थे।

बैंकिंग में बदलाव

जानकार बता रहे हैं कि जुलाई से बैंक अपने ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं। आरबीआई की रेपो दर में कोई परिवर्तन न होने से हालांकि लोन पर ईएमआई कम होने के संकेत हैं, लेकिन बैंक कुछ अन्य सुविधाओं पर चार्ज बढ़ा सकते हैं।

तो नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल

दिल्ली और एनसीआर में पहली जुलाई से कुछ वाहनों को डीजल-पेट्राेल नहीं मिलेगा। जानकारी के मुताबिक 10 साल से अधिक के डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। हालांकि कुछ मामलों में इसका विरोध भी हो रहा है।

 

Advertisement