For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Train Derailed: तमिलनाडु में पैंसेजर ट्रेन पटरी उतरी, 500 यात्री थे सवार, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

11:31 AM Jan 14, 2025 IST
train derailed  तमिलनाडु में पैंसेजर ट्रेन पटरी उतरी  500 यात्री थे सवार  लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
तमिलनाडु के विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हुए। पीटीआई फोटो
Advertisement

चेन्नई, 14 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Train Derailed: पुडुचेरी जा रही एक एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का एक डिब्बा मंगलवार को विल्लुपुरम के पास पटरी से उतर गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि लोको पायलट ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और तीन घंटे के भीतर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गयी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण पता चल सकेगा। इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लगभग 500 यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम-पुडुचेरी ट्रेन जब सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से रवाना हुई।

ट्रेन एक मोड़ पार कर रही थी, तभी उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया और लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। इस दुर्घटना के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।

विल्लुपुरम-पुडुचेरी एमईएमयू एक छोटी दूरी की ट्रेन है जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement