मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Train Derail: नीलोखेड़ी में बड़ा रेल हादसा टला, कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

02:26 PM Feb 25, 2025 IST

नीलोखेड़ी, 25 फरवरी (सतीश जोशी/निस)

Advertisement

Train Derail:  कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही 64452 पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से निकलने के लगभग दो किलोमीटर बाद पटरी से उतर गया। हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे की है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, नीलोखेड़ी स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद लगभग दो किलोमीटर आगे जाकर यह घटना हुई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को झटका महसूस हुआ, जिसके बाद चालक दल ने तुरंत गाड़ी रोक दी।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। यात्री डरे सहमे हुए नजर आए। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा तकनीकी खामी थी या ट्रैक में किसी गड़बड़ी के कारण हुआ।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian RailwaysKurukshetra Delhi Passenger TrainNilokheri Train AccidentTrain Derailmentकुरुक्षेत्र दिल्ली पैसेंजर ट्रेनट्रेन डिरेलनीलोखेड़ी ट्रेन हादसाभारतीय रेलवेहिंदी समाचार