For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Train accident तमिलनाडु में खड़ी ट्रेन से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, कई यात्री घायल

10:47 PM Oct 11, 2024 IST
train accident तमिलनाडु में खड़ी ट्रेन से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन  कई यात्री घायल
Tiruvallur: Passengers near the derailed coaches after an express train rammed into a stationary train, at Kavarapettai in Tiruvallur district, Friday, Oct. 11, 2024. (PTI Photo) (PTI10_11_2024_000315A)
Advertisement

चेन्नई, 11 अक्तूबर (भाषा)
Train accident चेन्नई के पास कावरापेट्टई में एक खड़ी ट्रेन से एक एक्सप्रेस ट्रेन के टकराने की खबर सामने आई है, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद एक कोच में आग लग गई और कम से कम दो कोच पटरी से उतर गए हैं।

Advertisement

पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। एंबुलेंस भी मौके पर तैनात कर दी गई हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और रेलवे अधिकारी अभी इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके हैं।

Advertisement

अधिकारियों से संपर्क की कोशिशें जारी हैं और घटना से जुड़े अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

हाल ही में हुई प्रमुख रेल दुर्घटनाएं:

  1. जून 2023, बालासोर, ओडिशा:
    यह भारत की सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक थी, जब कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गईं। इस हादसे में 290 से अधिक लोग मारे गए और 1000 से ज्यादा घायल हुए। रेलवे सुरक्षा पर यह एक बड़ा झटका था और घटना के बाद रेल प्रशासन की कड़ी आलोचना हुई।
  2. अगस्त 2023, मथुरा, उत्तर प्रदेश:
    दिल्ली-मुंबई रूट पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और इसके कुछ कोच दूसरी लाइन पर गिर गए। इसके तुरंत बाद ही एक्सप्रेस ट्रेन उस पटरी से गुजरी और टक्कर हो गई, हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया, लेकिन कुछ यात्रियों को चोटें आईं।
  3. मई 2023, पश्चिम बंगाल:
    जलपाईगुड़ी के पास बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 36 से अधिक घायल हुए थे। दुर्घटना के बाद रेलवे की आपातकालीन सेवाएं देर से पहुंची, जिसके कारण यात्रियों को समय पर राहत नहीं मिल पाई।
  4. फरवरी 2023, राजस्थान:
    जयपुर के पास बांदीकुई में एक पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। हादसे के तुरंत बाद जांच शुरू की गई, और प्राथमिक कारण सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी बताया गया।

इन घटनाओं ने रेल सुरक्षा उपायों और ट्रेन प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। बढ़ते हादसों को देखते हुए भारतीय रेलवे को अपने सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Advertisement
Advertisement