मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आग में झुलसे ट्रैलर परिचालक की मौत, चालक गंभीर

08:23 AM Jul 03, 2023 IST

अम्बाला शहर (हप्र)

Advertisement

जीटी रोड पर गुरुद्वारा मंजीसाहिब के पास हुई कैंटर और ट्रैलर की भिड़ंत में ट्रक को आग लग गई जिसमें फंस कर परिचालक की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक को गंभीरावस्था में जीएमसीएच सेक्टी-32 चंडीगढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हरविन्द्र सिंह निवासी गांव अलीगंज जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जबकि चालक सतनाम सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक और घायल दोनों चचेरे भाई थे। सतनाम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह काफी समय से हरविंद्र सिंह के साथ बाजबा ट्रासंपोर्ट कम्पनी मुजफ रनगर के मालिक गुरमेल सिंह के ट्रको पर बतौर चालक नौकरी करते हैं। वह व हरजिन्द्र सिंह ट्रांसपोर्ट के ट्रैलर में भवाना शुगर मील मेरठ युपी से चीनी लोड करके फिल्लौर पंजाब के लिये चले थे। अम्बाला शहर मंजी साहब गुरुद्वारा जीटी रोड पर आज उनके आगे ही एक कैंटर चालक ने अचानक ब्रैक लगी दी। उनकी गाडी कैंटर में पीछे टकरा गई। दोनों गाडियां सडक के किनारे पर जा लगी व उनकी गाडी में आग लग गई।

Advertisement
Advertisement
Tags :
गंभीरझुलसेट्रैलरपरिचालक