For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tragic Accident in Jind : गली में खेल रहा था डेढ़ साल का बच्चा, चालक ने बिना देखे गाड़ी की बैक; टायर के नीचे आने से मौत

05:50 PM Feb 28, 2025 IST
tragic accident in jind   गली में खेल रहा था डेढ़ साल का बच्चा  चालक ने बिना देखे गाड़ी की बैक  टायर के नीचे आने से मौत
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 28 फरवरी
जींद के जलालपुरा गांव में गली में खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे की गाड़ी के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ नाना के घर आया हुआ था। तभी गाड़ी चालक ने बिना देखे गाड़ी को बैक कर दिया, जिससे बच्चा टायर के नीचे आ गया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार कैथल जिले के गांव प्यौदा का डेढ़ वर्षीय यूविन कई दिन से अपने नाना जयसिंह के घर पर गांव जलालपुरा कलां आया हुआ था। यूविन गली में खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोस में ही एक युवक गाड़ी लेकर शादी का कार्ड देने के लिए गांव जलालपुरा कलां आया हुआ था।

जब वह युवक कार्ड देकर गाड़ी को बैक करने लगा तो गली में खेल रहा यूविन गाड़ी के टायर के नीचे आ गया। बच्चे की चीख की आवाज सुनकर उसने गाड़ी रोकी और नीचे उतरकर देखा तो युविन टायर के नीचे आकर लहू-लुहान पड़ा था।

Advertisement

परिवार वाले घर से बाहर आए और आनन-फानन में युविन को जींद के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तक तक युविन दम तोड़ चुका था। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement