For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महावीर चौक पर लगेंगी मॉडर्न टेक्नोलॉजी की ट्रैफिक सिग्नल लाइटें

10:09 AM Apr 23, 2025 IST
महावीर चौक पर लगेंगी मॉडर्न टेक्नोलॉजी की ट्रैफिक सिग्नल लाइटें
Advertisement

नारनौल, 22 अप्रैल (हप्र)
शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक महावीर चौक पर अब मॉडर्न टेक्नोलॉजी की ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएगी। नगर परिषद ने इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। करीब 35 लाख रुपये के बजट में यह कार्य किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि यह सिस्टम आधुनिक तकनीक पर आधारित होगा और मोबाइल एप से नियंत्रित किया जा सकेगा। इसका फायदा यह होगा कि आवश्यकता पडऩे पर मोबाइल एप से वीआईपी एंट्री को भी ट्रैक किया जा सकेगा।
साथ ही जरूरत पड़नेे पर वीआईपी काफिले को ग्रीन सिग्नल दूर से ही दिया जा सकेगा। इसका कंट्रोल ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महावीर चौक पर दिनभर भारी ट्रैफिक रहता है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने चारों दिशाओं में ट्रैफिक सिग्नल लगाने का निर्णय लिया है। ट्रैफिक लाइट के साथ-साथ चौराहे पर ब्लिंकर्स भी लगाए जाएंगे। चौराहे पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिससे ट्रैफिक की निगरानी में सुविधा रहेगी। रेड लाइट जंप करने पर सीधे चालान भी हो सकेगा। इस पहल से महावीर चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। मोबाइल ऐप से ट्रैफिक सिग्नल नियंत्रित होने का फायदा यह रहेगा कि शाम को स्कूलों की छुट्टी के बाद स्कूल बसों के आगमन के दौरान जरुरत अनुसार ग्रीन सिग्नल की समय अवधि को बढ़ाया जा सकेगा। इससे पहले यह व्यवस्था मैनुअल तरीके से करनी पड़ती थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement