हांसी, 14 अप्रैल (निस)हांसी शहर की एकमात्र ट्रैफिक लाइट 9 साल बाद फिर से चालू होगी। तोशाम चुंगी पर लगी यह ट्रैफिक लाइट के लिए नगर परिषद ने लगभग 7 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था, लेकिन विभागीय कारणों से किसी फर्म को यह काम नहीं मिल सका। नगर परिषद ने मार्च 2024 में टेंडर जारी किया। जुलाई में दूसरा टेंडर भी निकाला गया। लेकिन काम नहीं हो सका। अक्तूबर में चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद यह टेंडर जारी किया गया। इस बार टेंडर प्रक्रिया सफल रही और काम शुरू हुआ। तोशाम चुंगी हांसी शहर का प्रमुख चौराहा है। यह बस स्टैंड के पास स्थित है। इस चौराहे के पास नयी ऑटो मार्केट है। यहां से तोशाम, खानक, जमालपुर और हाजमपुर जाने वाले भारी वाहन गुजरते हैं। सामने की सड़क पर गैस एजेंसी, काठ मंडी, अस्पताल और बैंक स्थित हैं। इन कारणों से यहां वाहनों की भीड़ लगी रहती है। अब शहर के लोग भी इस ट्रैफिक लाइट को लेकर मजाक बनाने लग गए हैं। नगर परिषद के एक्सईएन जयवीर डूडी ने बताया कि ट्रैफिक लाइट के चालू होने से शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। यह लाइट शनिवार शाम तक काम करना शुरू कर देगी।