फैशन संग परंपरा भी झलके
रेणु खंतवाल
दीपावली ऐसा पर्व है जिसमें हर कोई सुंदर और कुछ अलग हटकर लुक चाहता है। एक ऐसा लुक जोकि त्योहार की थीम को भी प्रेजेंट करता हो और आरामदायक भी हो, साथ ही आपको स्पेशल फील भी कराए। जानिये, इस दीपावली पर आप क्या ऐसा पहन सकते हैं जो आपको बहुत सुंदर तो दिखाएगा ही, साथ ही भीड़ में एक अलग पहचान भी देगा।
परंपरा और आधुनिकता का मेल
दीपावली हमारी संस्कृति और धर्म से जुड़ा त्योहार है इसलिए दीपावली का लुक भी ऐसा होना चाहिए जोकि प्राचीन भारतीय परंपरा और आधुनिकता को साथ लेकर चलने वाला हो। जिसमें आप जहां लक्ष्मी पूजा के दौरान भी खुद को परफेक्ट महसूस करें वहीं मेहमानों के स्वागत, आतिशबाजी और खूबसूरत सजावट का भी पूरा आनंद उठा सकें। आपकी दीपावली की तस्वीरें ऐसी हों कि लोग भर-भर कर कमेंट करें। क्योंकि आजकल सोशल मीडिया पर भी हर कोई अपने लुक को शेयर करना चाहता है। एक नामी ब्रांड के एमडी बताते हैं कि फेस्टिव कलेक्शन बाजार में उतारने से पहले रिसर्च टीम देखती है कि इस समय फैशन ट्रेंड क्या रहने वाला है।
ट्रेंड में हैं ये ड्रेसेज
दीपावली के समय महिलाएं ऐसी ड्रेसेज पहनना पसंद करती हैं जो उन्हें परंपरागत के साथ-साथ आधुनिक भी दिखाएं। इस बार भी दीपावली पर एथनिक, कंटेम्पररी, फ्यूज़न वियर और इंडो वेस्टर्न्स ही ज्यादा ट्रेंड में हैं। जिसमें महिलाएं और युवा लड़कियां और फैशनेबल दिखने के साथ-साथ फेस्टिव फील के लिए बोल्ड प्रिंट्स और नए कट के साथ ट्रेंडी सिल्यूअट्स पसंद कर रही हैं। इस मौके पर अनारकली और फ्लोर लेंथ प्रिटेड ड्रेस के साथ भी आप खुद को स्टाइल कर सकती हैं। गहरा लाल और मेरून कलर तो फेस्टिंव की पहचान है। दूसरी बात फैबिक्स की करें तो कॉटन और शिफॉन जैसे फैबिक्स इस समय के लिए बेस्ट हैं। दीपावली पर भारी और चिपचिपे कपड़े पहनने से बचना चाहिए। प्रिंट की बात करें तो फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंट आप चुन सकते हैं। फ्लोरल प्रिंट जहां दिन के समय आपको ताजगी महसूस कराता है वहीं अगर आप फ्यूज़न स्टाइल चुनना चाहते हैं तो जियोमेट्रिक प्रिंट चुनें।
बनारसी साड़ियां व लहंगे
फैशन डिज़ाइनर शिल्पी गुप्ता बताती हैं कि – अगर आप पूरी तरह से दीपावली पर भारतीय परंपरागत लुक चाहती हैं तो बेस्ट है कि आप अपने लिए बनारसी चुनें। बनारसी साड़ियों के साथ-साथ बनारसी ज़री वाले लहंगे को केप के साथ पहनकर आप बेहतरीन लुक पा सकती हैं। अगर आपकी हाइट अच्छी है तो यह आपको बहुत बेहतर लुक देगा। गोल्ड और मैरून रंग का लहंगा आपके लुक को तो निखारता ही है साथ ही यह त्योहार पर खुशी के प्रतीक के रूप में भी माना जाता है।
को-आर्ड सेट में गोल्ड
यंग लड़कियों की बात करें तो नए प्रिंट और हल्की कढ़ाई से सजे एक अच्छे दिखने वाले को-आर्ड सेट से बेहतर क्या हो सकता है। गोल्ड को अपने को-आर्ड सेट में शामिल करें उससे आपको एक राजसी जैसी फीलिंग आएगी। साथ ही आप उत्सव और पार्टी में आप शो स्टॉपर की तरह चमकेंगी।
पुरुषों के लिए कुर्ता-सलवार
त्योहारों पर जहां महिलाएं अपने लुक को लेकर सजग रहती हैं वहीं अब पुरुष भी एक कदम भी पीछे नहीं रहना चाहते। दीपावली पर वे हल्दी यलो, मैरून, ब्लू, ग्रीन, जैसे कई शेड्स कुर्ता-चूड़ीदार या सिगरेट पैंट स्टाइल पजामे के साथ ट्राई कर सकते हैं। कुर्ते के साथ पठानी सलवार और धोती सलवार भी ट्राई की जा सकती है। अगर बिल्कुल सिम्पल रहना चाहते हैं तो हल्दी यलो कुर्ता जिसके गले में अच्छी सी कढ़ाई की हो और उसके साथ कम मोहरी का पजामा पहना जा सकता है। कुर्ते के साथ अच्छा सा एथनिक स्टोल आपके लुक में चार चांद लगा देगा।