For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क पर उतरे व्यापारी, किया प्रदर्शन

08:38 AM May 20, 2025 IST
सड़क पर उतरे व्यापारी  किया प्रदर्शन
यमुनानगर में सोमवार को प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देते व्यापारी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,19 मई (हप्र)
सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा की शाखा यमुनानगर के जिलाध्यक्ष दीपक कपूर व कार्यकारी जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में ऑनलाइन कम्पनियों के खिलाफ मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम पर एसडीएम सोनू राम को दिया गया। इस मौके पर समाजसेवी व प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बहुत संख्या में व्यापारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए महेन्द्र मित्तल ने बताया की लघु व मध्यम व्यापारी राष्ट्र के विकास की रीढ़ हैं। जहां पर बहुत संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न तो होते ही हैं, साथ में राष्ट्र को राजस्व प्राप्ति में भी अग्रणी रहते हैं। लघु व मध्यम व्यापारी समाज के दु:ख-सुख में भी हमेशा साथ देते हैं। स्थानीय व्यापारी राष्ट्रहित व समाजसेवा के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पिछले काफी समय से अमेजॉन व फ्लिपकार्ट, वालमार्ट जैसी आनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों का वर्चस्व गलत तरीके से बढ़ रहा है, जिससे उनकी दुकानदारी व व्यापार प्रभावित हो रहा है। यह कंपनियां अधिक छूट का लालच उपभोक्ताओं को देकर दुकानदारों व्यापारियों का कार्य प्रभावित कर रही हैं। इससे जहां न केवल भारतीय बाजारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है, वहीं दुकानदारों के भविष्य पर भी संकट मंडरा रहा है। यह दोनों कंपनियां चोरी छिपे और (सरेआम भी) बी टूसी यानी सीधे कॉमर्स करके भी भारत में अरबों का व्यापार कर रही हैं, जो कि गैरकानूनी है।
इस अवसर पर महेन्द्र मित्तल, दीपक कपूर, विपिन गुप्ता, संजय मित्तल, स करनैल सिंह, सतविंदर चावला, संजीव गुप्ता, विजय सेठी, कमल धीमान, सुरेश धीमान, महेश पासी, सौरभ, तरूण शर्मा, अनिल सपरा, प्रांजल गुप्ता, राजकृष्ण, नरेश सागर, सन्दीप, दीपक वर्मा, राहुल वर्मा, अरविंद, अभिराज राणा, विजय अग्रवाल, सुमित मेहंदीरत्ता, अभिषेक, प्रवीण, सहित काफी संख्या में दुकानदार मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement