मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भूना मंडी में उठान न होने पर धरने पर बैठे व्यापारी

10:42 AM Apr 20, 2025 IST
फतेहाबाद की भूना अनाज मंडी में शनिवार को धरना देते व्यापारी। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र)

Advertisement

भूना कस्बे में शनिवार को अनाज मंडी के व्यापारियों ने हड़ताल कर दी। मंडी में गेहूं का उठान न होने से गुस्साए व्यापारियों ने धरना दिया। व्यापारियों ने प्रदेश सरकार व फतेहाबाद जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अजय कुमार ने कहा कि भूना मंडी में अब तक 5 लाख 58 हजार 389 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है और उठान मात्र 35 हजार 500 क्विंटल का ही हुआ है। मंडी में गेहूं रखने की जगह भी नहीं बची। समय पर गेहूं का उठान न होने के कारण जहां किसानों को भी पेमेंट का भुगतान नहीं हो रहा है, वहीं मजदूरों को भी समय पर मजदूरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार टेंडर तो ले लेते हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त संसाधन न होने के कारण उठान नहीं कर पाते। यह समस्या हर वर्ष की है। दोपहर बाद करीब 3 बजे हरियाणा वेयर हाउस व हैफेड के अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि गेहूं उठान में तेजी लाई जाएगी, इसके लिए अतिरिक्त गाड़ियां लगाई जाएंगी, जिस पर व्यापारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

Advertisement
Advertisement