For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगायें व्यापारी : एसपी वरुण सिंगला

08:02 AM Mar 29, 2024 IST
दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगायें व्यापारी   एसपी वरुण सिंगला
भिवानी में पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला को सम्मानित करते व्यापार मंडल के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 मार्च (हप्र)
चुनाव के मद्देनजर भिवानी पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शहर के प्रतिष्ठित व प्रबुद्ध लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके। कई बार दुकानों के आगे कैमरे न होने से चोर आसानी से बच निकलता है।
उन्होंने बैंक अधिकारियों को भी कहा कि वे भी अपने-अपने एटीएम मशीन पर एक-एक गार्ड जरूर लगायें व पेट्रोल पंपों पर भी सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि हर दो माह में सभी व्यापारियों, पेट्रोल पंप के मालिकों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी सभी समस्याएं हल करने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। बैठक में बोलते हुए भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने कहा कि जब से भिवानी के अंदर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला आए हैं तब से चोरी, डकैती, लूट खसूट सहित अन्य मामलों को बड़ी ही तीव्रता के साथ सुलझाया गया है। इसी कड़ी में वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मान दिया। इस अवसर पर प्रधान उमेश शर्मा, प्रधान सुरेश गोयत, प्रधान प्रवीण गुप्ता, प्रधान ललित लेघां, विकास प्रधान, भानू प्रकाश प्रधान, प्रधान अतुल रोहिल्ला, सचिन ज्वेलर्स, राज कुमार नागर, राज कुमार यादव, गुलशन प्रधान, मोहित तंवर, शिवम कौशिक सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×