मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हिसार में व्यापारियों का प्रदर्शन, गर्ग बोले- अपराधों पर नकेल नहीं कसी तो करेंगे हरियाणा बंद

01:50 PM Jul 05, 2024 IST
हरियाणा में व्यापारियों को संबोधित करते बजरंग गर्ग।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 5 जुलाई

Traders protest: राज्य में लूटपाट, फिरौती, हत्याओं व चोरियों की वारदात बढ़ने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को हिसार में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग के नेतृत्व में पूरी तरह से हड़ताल रही। हड़ताल के दौरान व्यापारियों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Advertisement

हड़ताल के दौरान राजगुरु मार्केट, राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन, मैंन बाजार, गांधी चौक, तेलियान पुल, आर्य बाजार, अनाज मंडी, लोहा मंडी, काठ मंडी, गणेश मार्केट, तिलक बाजार, सर्राफा एसोसिएशन, बस अड्डा एसोसिएशन, भगत सिंह मार्केट, होलसेल मार्केट, ऑटो मार्केट, बार एसोसिएशन, पेट्रोल पंप, सभी मॉल, टैक्स बाजार एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, इंडिया मेडिकल एसोसिएशन, पटेल नगर, मॉडल टाउन, इंदिरा मार्केट, पीएलए मार्केट, फ्लेमिंगो मार्केट, डोगरण मोहल्ला मार्केट आदि सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे।

बजरंग गर्ग ने कहा कि आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े गोलियां चलाकर फिरौती मांग रहे हैं और लगातार लूटपाट व हत्या तक कर रहे हैं। हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ने पर प्रदेश का व्यापारी व आम जनता में पूरी तरह से भय का माहौल है।

गर्ग ने कहा कि सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन करके हरियाणा बंद का आह्वान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द अपराधियों का पक्का इलाज करना चाहिए और सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा का पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करना चाहिए। जो सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा न कर सके उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए देश में ऐसा कानून बनना चाहिए।

 

Advertisement
Tags :
Bajrang Gargharyana newsHaryana TradersHindi NewsTraders Protestबजरंग गर्गव्यापारियों को प्रोटेस्टहरियाणा व्यापारीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Advertisement