नगर परिषद की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन
रेवाड़ी, 13 नवंबर (हप्र)
नगर के ऐतिहासिक मोती चौकी पर बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब नगर परिषद की टीम ने दुकान के आगे रखे सामान को उठाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते व्यापारियों में रोष फैल गया और इस कार्रवाई के विरोध में बाजार बंद कर प्रदर्शन व नारेबाजी की। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि दुव्र्यवहार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक बाजार नहीं खुलेंगे। गौरतलब है मोती चौक बाजार नगर का सबसे प्रमुख व व्यस्ततम बाजार है और यहां हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने आते है। अधिक भीड़ रहने के कारण इस बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस स्थिति से निपटने के लिए नप अधिकारियों व व्यापारियों के बीच पीली पट्टी से बाहर सामान नहीं रखने पर रजामंदी हुई थी। व्यापारियों का आरोप है कि आज नप टीम ने मनमानी करते हुए सामान उठाना शुरू कर दिया। जब उनसे बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
मोती चौक के व्यापारी व भाजपा नेता अमित यादव, मोती चौक व्यापार के पूर्व प्रधान रमेश कुमार मित्तल, दिनेश कपूर ने कहा कि नगर परिषद के साथ हुए समझौते के तहत व्यापारियों ने पीली पट्टी से बाहर सामान रखना बंद कर दिया था। लेकिन आज जेई के नेतृत्व में आई टीम ने नाले व पीली पट्टी से अंदर रखे सामान को उठाना शुरू कर दिया। जब उनसे बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया। अमित यादव ने कहा कि उन्होंने नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव से बात की और जब अधिकारियों से उनकी बात कराने का प्रयास किया तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया।
ये अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने पर तूले हुए है। तत्पश्चात रोषित व्यापारियों ने बाजार बंद कर मोती चौक पर नारेबाजी की। हमारी मांग है कि यह तानाशाही बंद की जाए और जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यदि समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो बाजार बंद रखा जाएगा।