For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश व प्रदेश को समृद्ध बनाने में व्यापारियों की अहम भूमिका : विपुल गोयल

08:02 AM Mar 10, 2025 IST
देश व प्रदेश को समृद्ध बनाने में व्यापारियों की अहम भूमिका   विपुल गोयल
फरीदाबाद में रविवार को ऑयरन एं्ड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन (फिस्टा) की वार्षिक आम सभा में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्यमंत्री राजेश नागर फिस्टा की डायरेक्टरी का विमोचन करते हुए।-हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 9 मार्च (हप्र)
फरीदाबाद ऑयरन एंड स्टील टेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) की वार्षिक आम सभा बडखल रोड़ स्थित सल्तनत गार्डन में संपन्न हुई। इस सभा में हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर फिस्टा के प्रधान सीपी कालरा, उपप्रधान मुकेश बंसल, महासचिव राकेश गुप्ता, संयुक्त सचिव देवेन्द्र गर्ग, कोषाध्यक्ष रिन्कू बंसल व कार्यकारिणी सदस्य अमन गुप्ता, अंकुर गोयल,भारत कालरा, बीएस देशवाल, सुयश लोहिया व विवेक बंसल ने सभा में आमंत्रित अतिथिगणों का स्वागत फूलों को गुलदस्ता भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर किया।
इस अवसर पर फिस्टा के प्रधान सीपी कालरा ने अपने संबोधन में लोहा मण्डी की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि देश व प्रदेश को समृद्व बनाने में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान होता है और यदि व्यापारियों को कोई समस्या आती है तो यह सरकार के वित्तीय ढांचे को भी प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा ही व्यापारियों की हितैषी रही है और समय समय पर ऐसी योजनाएं लाती रही है जिससे व्यापारियों को लाभ मिल सके।
इस मौके पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने भी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अब उनकी समस्याओं को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम किया जाएगा और उनके व्यापार को नई गति मिल सके इसके लिए भी कई योजनाएं उनके लिए लाई जाएगी। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों द्वारा फिस्टा की डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement