For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप व्यापारियों ने जताया रोष

08:08 AM Jan 12, 2025 IST
सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप व्यापारियों ने जताया रोष
भिवानी में शनिवार को प्रशासन के खिलाफ रोष जताते गौशाला मार्केट के व्यापारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 जनवरी (हप्र)
सड़क निर्माण में बरती गई अनियमिताओं को लेकर स्थानीय गौशाला मार्केट के व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए नारेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर बदहाल सड़क को जल्द दुरुस्त नहीं करवाया तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। आनंद तायल ने कहा कि कई वर्षों तक यह सड़क खस्ताहाल है। इस सड़क मार्ग को बनाने में कितनी उच्च गुणवत्ता का सामान लगा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चंद दिनों में ही सड़क की रोड़ी बाहर निकलने लगी है। उन्होंने कहा कि जब ठेकेदारों से इस सड़क के निर्माण की मांग की गई तो उनका कहना था कि इसे अब दोबारा ही बनाया जाएगा। इसके बाद अब इस सड़क पर ऊपरी दिखावे के लिए क्रशर व सीमेंट की पतली सी परत लगाकर लीपापोती की जा रही है। इस बात को लेकर आस-पास के दुकानदारों में रोष है। इस मौके पर आनंद तायल, सुमन, शंकर, राजीव, सन्नी गुप्ता, संजय, सचिन, श्यामलाल, मदन सहित आदि व्यापारियों ने रोष जताया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement