मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

व्यापारियों पर पड़ रही दोहरी मार : गर्ग

10:10 AM Jul 17, 2024 IST
जींद में मंगलवार को हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

जींद (हप्र) :

हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि ें भाजपा शासन में व्यापारियों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तो व्यापारियों की हत्याएं हो रही हैं, उनसे लूटपाट की जा रही है। चौथ और रंगदारी मांगी जा रही है और दूसरे उन्हें सरकार कोई दुविधा और राहत नहीं दे रही। बजरंग गर्ग मंगलवार को जींद में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में बोल रहे थे। यह बैठक 11 अगस्त को पानीपत में होने वाले राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी। इसमें गर्ग ने कहा कि पानीपत में होने वाला राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि होंगे। इस सम्मेलन में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं को हल करवाने के लिए कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में प्रावधान किए जाएंगे। गर्ग ने कहा कि सरकार की तरफ से व्यापारी व उद्योगपतियों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने से व्यापारियों में नाराजगी है। गांव स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग 80 प्रतिशत बंद हो चुके हैं। बैठक में प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, अशोक गोयल, रामफल फौजी, रामविलास मित्तल, नीरज गोयल, राजेश गोयल, लाजपत गोयल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement