चोरी की बढ़ती वारदातों से व्यापारियों में रोष
जींद, 10 जनवरी (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता डा. राजकुमार गोयल ने शहर में और खासकर रोहतक रोड पर लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर रोष जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। गोयल ने पुलिस प्रशासन से चोरी की वारदातों पर रोक लगाने की मांग भी की है। बृहस्पतिवार रात शहर के रोहतक रोड पर चोरों ने दो जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। एक चोरी सुरेश करियाना स्टोर में हुई। यहां से चोर अन्य सामान के साथ लगभग 5 लाख रुपये नकदी भी ले उड़े। चोरों ने पहले स्टर को उखड़ा और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा फर्नीचर मार्किट में बने खेड़े पर चोरी की दूसरी वारदात हुई, जिसमें चोरों ने हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ किया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी सामने आई, जिसमें एक युवक डंडा उठाए नजर आ रहा है।
राजकुमार गोयल ने मौके पर पहुंच कहा कि पिछले एक सप्ताह से रोहतक रोड पर चोरी की वारदात लगातार हो रही हैं। गोयल ने जींद के एसपी से मांग की कि शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए रोहतक रोड पर स्पेशल टीमें बनाकर रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, और चोरों का पता लगाकर उन्हें काबू किया जाए।
शहर के रोहतक रोड के सुरेश की दुकान में हुई चोरी के बारे में कार्रवाई को लेकर दुकान मालिक का कहना है कि जब वह पुलिस चौकी में गए तो वहां से जवाब मिला कि हम पूरी रात गश्त पर थे। दोपहर बाद आयेंगे। दुकानदार ने पुलिस के इस तरह के रवैये पर नाराजगी जताई ।