मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्रदेश में व्यापारियों व उद्योगपतियों को नहीं मिल रही सुविधाएं : बजरंग गर्ग

07:26 AM Aug 10, 2024 IST
पानीपत में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य। -निस

पानीपत, 9 अगस्त (हप्र)
हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं व्यापारी सम्मेलन के मुख्य संयोजक बजरंग गर्ग ने कहा कि पानीपत में 11 अगस्त को होने वाला राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। हर ट्रेड के व्यापारी प्रतिनिधि प्रदेशभर से भारी संख्या में सम्मेलन में भाग लेंगे। बजरंग गर्ग शुक्रवार को पानीपत शहर के स्काईलार्क में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पानीपत के टेक्सटाइल हब का नाम पूरे एशिया में है और पानीपत में ट्रांसपोर्ट नगर भी बना हुआ है। पानीपत में व्यापार व उद्योगों के चलते लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है और सरकार को भी करोड़ों व अरबों रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो रही है। करोड़ों-अरबों रुपये का टैक्स देने के बाद भी सरकार की तरफ से व्यापारियों व उद्योगपतियों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है। वहीं सरकार की गलत नीतियों के कारण पानीपत व हरियाणा में उद्योग ठप होता जा रहा है। गर्ग ने कहा कि सरकार ने 10 साल में झूठी घोषणा करने के सिवाय कुछ नहीं किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय जैन, व्यापार मंडल के प्रदेश उप प्रधान धर्मवीर मलिक, प्रमुख उद्योगपति रामनिवास गुप्ता, जैन सभा के प्रधान जगदीश जैन आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement