For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फायदेमंद होगा व्यापार समझौता : सुनक

11:36 AM Jun 30, 2023 IST
फायदेमंद होगा व्यापार समझौता   सुनक
Advertisement

लंदन, 29 जून (एजेंसी)

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के साथ महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सितंबर में प्रस्तावित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत जाने की संभावना भी जताई है। सुनक ने बुधवार को अपने सरकारी निवास ’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में आयोजित ‘ब्रिटेन-भारत सप्ताह 2023’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के कारोबारी रिश्ते बढ़ाने की व्यापक संभावना को लेकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी तरह सहमत हैं।

भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और मैं इस बात पर सहमत हैं कि द्विपक्षीय कारोबार के विस्तार की व्यापक संभावनाएं हैं। हम 2030 के रोडमैप पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और सही मायने में एक ऐसा महत्वाकांक्षी व्यापार समझौता चाहते हैं जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो।’

Advertisement

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर पिछले साल जनवरी से ही बातचीत चल रही है। अभी तक दोनों पक्षों के बीच 10 दौर की बातचीत हो चुकी है और 11वां दौर अगले महीने होने वाला है।

सुनक ने कहा, ‘सवाल केवल ब्रिटेन-भारत सप्ताह का ही नहीं है, अगले कुछ हफ्तों में पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी रहेगी। नयी दिल्ली में जी20 सम्मेलन होने वाला है और मुझे वहां मौजूद रहने का इंतजार है।’

Advertisement
Tags :
Advertisement