मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार महिला को कुचला, मौके पर मौत

07:41 AM Dec 10, 2024 IST

जगाधरी, 9 दिसंबर (हप्र)
बूड़िया इलाके के गांव दयालगढ़ निवासी महिला की लकड़ी लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने पर मौत हो गई। मृतका मेहनत मजदूरी करती थी। बूड़िया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। गांव दयालगढ़ निवासी सलिंद्र नगर निगम में ठेकेदार के पास नौकरी करता है। उसकी पत्नी 37 वर्षीय पूनम मजदूरी करती थी। सलींद्र के अनुसार पूनम सुबह तेजली में काम पर जाने के लिए घर से निकली। जब वह गांव से कुछ ही दूरी पर डेरा करनैल सिंह रोड पर पहुंची। तभी वहां से गुजर रही लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे चपेट में ले लिया। वह ट्राॅली के पहिए के नीचे आ गई। पहिया उसके सिर से उतर गया । पूनम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर इसके चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement