मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों की लंबित मांगों को लेकर निकाली जाएगी 26 को ट्रैक्टर परेड : रतनमान

07:03 AM Jan 19, 2024 IST
करनाल में किसान भवन में ट्रैक्टर परेड को लेकर चर्चा करते भाकियू नेता। -हप्र

करनाल, 18 जनवरी (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की प्रस्तावित घोषणा के मुताबिक 26 जनवरी को देशभर के जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी। ट्रेक्टर परेड में सभी किसान संगठन शामिल होंगे। ट्रेक्टर परेड को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ता एकजुट होकर तैयारियां कर रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर सर छोटूराम किसान भवन में जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष रतन मान की अगुवाई में किया गया। वरिष्ठ किसान नेता प्रेमचंद शाहपुर, उत्तरी हरियाणा प्रभारी महताब कादियान, प्रदेश संगठन सचिव शाम सिंह मान, चेयरमैन यशपाल राणा व प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान सहित कई किसान नेताओं ने बैठक में अपने अपने विचार साझा करके ट्रेक्टर को सफल बनाने का जोरदार आह्वान किया। प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने करनाल में निकाली जाने वाली ट्रेक्टर को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी सौंपी। उन्होंने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन को केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद करीब 2 साल का अरसा बीत चुका है, लेकिन केंद्र सरकार लगातार चुप्पी साधे हुए है। इसलिए 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर परेड निकालने का एसकेएम की ओर से निर्णय लिया गया है।
बैठक में इंद्री खंड प्रधान दिलावर सिंह, निसिंग खंड प्रधान जोगिन्द्र बस्तली, महासचिव राजेंद्र राणा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement