बच्चे समेत दंपति को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत
मोहाली, 30 सितंबर (हप्र)
गांव जंडपुर और हलालपुर सड़क पर मोटरसाइकिल पर बच्ची को डॉक्टर के पास ले जा रहे दंपति को ईंट से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पति और बच्चा सड़क किनारे जा गिरे, परंतु पत्नी वहीं सड़क के बीच गिर गई। इसके बाद जिस ट्रैक्टर से टक्कर हुई थी, उसी ट्रैक्टर का टायर उसके पेट पर चढ़ गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति के दोनों पैर में फ्रैक्चर और बच्ची की पीठ पर खरोंच आई है। मृतका की पहचान रनीता देवी के रूप में हुई है। उसके पति की पहचान नागमनी कुमार और छह माह की बच्ची की साक्षी के रूप में हुई है। सेक्टर-123 निवासी नागमनी ने बताया कि उसकी बेटी साक्षी की तबीयत खराब थी। वह दूध नहीं पी रही थी। इस लिए वह सोमवार सुबह निजी डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। जब वे गांव जंडपुर और हलालपुर सड़क पर पहुंचे तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और पति, पत्नी और बच्ची गिर गए। बच्ची और पिता सड़क के किनारे जा गिरे परंतु पत्नी सड़क के बिलकुल बीचोंबीच थी। इस कारण पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर का टायर उसके पेट पर चढ़ गया। असके बाद कुछ परिजनों ने उसे, बच्ची और पत्नी के शव को फेज-6 सिविल अस्पताल पहुंचाया।