ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, पीजीआई में मौत
03:36 PM Jun 11, 2023 IST
रोहतक (निस)
Advertisement
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव घरनावठी के पास ट्रैक्टर चालक ने आठ साल के एक बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यूपी के बांदा के पीपलमवां निवासी उमेश कुमार ने बताया कि वह गांव घरनावठी स्थित ईट भट्ठे पर काम करता है और अपने परिवार के साथ वहीं पर रहता है। उमेश ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं। सबसे छोटा बेटा आठ वर्षीय रमन के साथ वह शाम को गांव में सामान लेने के लिए जा रहा था। चांदी गांव की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक ने रमन को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में रमन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
Advertisement
Advertisement