ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
रोहतक, 2 सितंबर (निस)
कलानौर से रोहतक आ रहे मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गांव मोखरा खेडी निवासी अर्जुन ने बताया कि शाम को उसका भाई निरंजन, इन्द्र उर्फ मोनू निवासी कलानौर व सुधीर मोटरसाइकिल से कलानौर से रोहतक जा रहे थे और जब वह शिव मंदिर गौशाला के पास पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने सुधीर व इन्द्र उर्फ मोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि निरंजन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दर्ज कर लिया है।
पलवल में हादसा, एक की मौत
पलवल (हप्र) : नेशनल हाईवे-19 पर बहरोला के निकट एक कार व मोटरसाईकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका चालक फरार है।