आगजनी में कड़बी के साथ जला ट्रैक्टर
रेवाड़ी, 14 दिसंबर (हप्र)
गांव डहीना में एक ग्रामीण ने 40 एकड़ की कड़बी में आग लगा दी। इससे कड़बी के साथ वहां खड़े ट्रैक्टर-ट्राली व कृषि मशीन जल गई। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जाटूसाना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव डहीना के सुंदर लाल ने कहा कि वह खेती करता है और गांव मसीत में ट्यूबवेल किया हुआ है। वह किसानों की जमीन को ठेके पर लेता है। उसने करीब 40 एकड़ जमीन की कड़बी अपने खेत में एकत्रित की हुई थी और कड़बी के पास ही टै्रक्टर-ट्राली, मशीन खड़ी की हुई थी। शुक्रवार रात को गांव के एक युवक ने उसकी कड़बी में आग लगा दी। इससे उसकी पूरी कड़बी, ट्रैक्टर-ट्राली व मशीन जल गए। फायर बिग्रेड ने जब तक आग पर काबू पाया, सब कुछ राख हो चुका था। आगजनी में उसे लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सुंदर लाल का आरोप है कि एक ग्रामीण को आग लगाते हुए उसके पड़ोसी किसान ने देखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।