रातभर चला पटरी की मरम्मत का कार्य, ‘फसल खराबे’ का आकलन शुरू
जींद(जुलाना),12 दिसंबर(हप्र)
क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से नंदगढ़, सिरसा खेड़ी व लजवाना खुर्द गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी। नहर बुधवार को लगभग सुबह 6 बजे टूटी ,लेकिन बहाव तेज होने के कारण मरम्मत का कार्य साढ़े 9 घंटे बाद शुरू हो पाया। रातभर नहरी की टूटी पटरी पर मरम्मत का कार्य चला। वहीं, नंदगढ़ गांव से बृहस्पतिवार को भी पानी सिरसा खेड़ी गांव के खेतों की ओर आ रहा था, जिससे सिरसा खेड़ी गांव के किसानों की समस्याएं बढ़ती नजर आ रही हैं। नंदगढ़ गांव में तो कुछ हद तक पानी कम हुआ, लेकिन पानी अब सिरसा खेड़ी और लजवाना खुर्द के खेतों की ओर रूख कर रहा है। प्रशासन नुकसान के आकलन में जुटा हुआ है। बृहस्पतिवार को सिरसा खेड़ी गांव के किसानों ने बताया कि उनके खेतों में कई-कई फीट पानी जमा हो गया है, जिससे उनकी फसल पूरी तरह से खराब हो गई हैं। प्रभावित किसानों ने खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है। किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी की जाए और मुआवजा दिया जाए।
प्रशासन की मुस्तैदी से नहर की पटरी की मरम्मत की गई है। स्पेशल गिरदावरी के लिए अनुमति के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। अनुमति मिलने के बाद गिरदावरी की जाएगी और आकलन करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा। पानी निकासी के लिए शादीपुर माइनर और अंडरग्राउंड पाइप लाइन का सहारा लिया जाएगा। खेतों से जल्द से जल्द निकासी व्यवस्था की जाएगी।
-अनिल दून, एसडीएम जुलाना।