मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कालका से तारादेवी तक टॉय ट्रेन शुरू

09:12 AM Sep 27, 2023 IST

पिंजौर, 26 सिंतबर (निस)
कालका-शिमला हेरिटेज रेल सैक्शन पर रेलवे विभाग ने मंगलवार से 2 विशेष टॉय ट्रेनों को तारादेवी रेलवे स्टेशन तक चलाने को हरी झंडी दे दी है। रेलवे मंडल सिनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि रेलवे के सक्षम प्रधिकारी ने कालका से तारादेवी और कालका वापसी के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेन को मंजूरी दी है। ट्रेन नं. 04506 कालका से सुबह 4 बजे प्रस्थान करेगी जो मार्ग पर पड़ने वाले प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए 8.45 बजे तारा देवी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन तारादेवी से सुबह 11 बजे चलेगी जो शाम 4.15 बजे कालका पहुंचेगी। दोपहर 12.10 बजे कालका से चलने वाली ट्रेन शाम 4.40 बजे तारादेवी पहुंचेगी यही ट्रेन शाम 6.40 बजे तारादेवी से चलकर रात 11.05 बजे कालका पहुंचेगी। गत बुधवार को दो विशेष ट्रेनें सोलन तक चलाई गई थी। बता दें कि कालका से शिमला तक कुल 96 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर गत 9-10 जुलाई को भारी बारिश में हुए भूस्खलन से पहाड़ों से मलबा पटरी पर आने के कारण ट्रेनों की बंद कर दिया गया था। लगभग ढाई महीने बाद तारादेवी तक 84 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग को पुनः बहाल किया जा सका है लेकिन तारादेवी से अगले स्टेशन जतोग और समरहिल के बीच भारी भूस्खलन से रेलवे पटरी हवा में झूल गई थी वहां अभी भी पटरी बिछाने का काम शेष रह गया है। समरहिल स्टेशन के बाद अंतिम स्टेशन शिमला आता है। रेलवे ने आगामी 30 सितंबर तक ट्रेन को शिमला तक चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस मार्ग पर प्रतिदिन एक रेल मोटर कार सहित कुल 7 ट्रेनें चलाई जाती हैं।

Advertisement

Advertisement