मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रात को लगेंगे टावर, 3 दिन 6-6 घंटे बिजली कट

07:44 AM Apr 17, 2024 IST
Advertisement

यमुनानगर, 16 अप्रैल (हप्र)
66 केवी बिजली के टावर लगाने के लिए 17, 21 और 25 अप्रैल को रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यमुनानगर की कई कॉलोनियों व आसपास क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। इनमें भाटिया नगर, शास्त्री कॉलोनी, रविंदास कॉलोनी, मॉडल कॉलोनी, आज़ाद नगर, मुंडा माज़रा, चौधरी कॉलोनी, मदन पूरी, शांति कॉलोनी, नई मधु कॉलोनी, चिट्टा मंदिर, चौधरी कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, पाताल पूरी कॉलोनी, गढ़ौली कॉलोनी, खड़ा कॉलोनी, सरोजनी कॉलोनी फेज 1, हनुमान कॉलोनी, इंदरवास कॉलोनी, शाम नगर, बिंद्रा कॉलोनी, नियर भगत सिंह पार्क, नियर बस स्टैंड, परशराम चौक, बजाजी मोहल्ला, मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन, कमला नगर, प्रेम नगर, थापर कॉलोनी, छोटी लाइन, शिवाजी पार्क, मेला सिंह चौक, संतपुरा, रणजीत गली, दर्शन गली, रादौर रोड, पंजाबी मोहल्ला, संत नगर, कबीर गली, खेड़ा मोहल्ला, छोटी लाइन, न्यू मार्केट, हरिप्रसाद कॉलोनी, सोंधी मोहल्ला, चुना भट्टी, विश्वकर्मा मोहल्ला, न्यू हमीदा कालोनी, दशमेश कॉलोनी, वर्कशॉप रोड, मीना मार्केट, भाटिया मोहल्ला, गोल मार्केट, खालसा कॉलेज रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, विजय कॉलोनी, लाजपत नगर, जसवंत कॉलोनी, हरी नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, चांदपुर, लक्ष्मी गार्डन, हरबंसपुरा, कृष्णा नगर, इंदिरा गार्डन, धर्मपुर, गांधीनगर, कुलदीप नगर शामिल हैं। बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता ने इन इलाका के लोगों से अनुरोध किया है कि इस काम के लिए बिजली दफ्तर का सहयोग करें और संयम बनाए रखें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement