मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्यटकों को हिमाचल के लाहौल-स्पीति में प्रवेश के लिए देना होगा टैक्स

02:03 PM Sep 11, 2021 IST

शिमला, 11 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को अब टैक्स देना होगा। केलांग की एसडीएम प्रिया नागरा ने कहा कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एसएडीए) द्वारा रोहतांग की अटल सुरंग के पास लाहौल के सिसु में कर एकत्र करने के लिए बैरियर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों से 50 रुपये, कारों से 200 रुपये, एसयूवी और एमयूवी से 300 रुपये और बसों और ट्रकों से 500 रुपये वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्तूबर में अटल सुरंग के खुलने के बाद लाहौल में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। सुरंग का उद्घाटन 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उन्होंने कहा कि टैक्स के पैसे का इस्तेमाल स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमित आधार पर लाहौल में प्रवेश करने वाले वाहनों को कर नहीं देना होगा और छूट के लिए आवेदन करना होगा।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
टैक्सपर्यटकोंप्रवेशलाहौल-स्पीतिहिमाचल