‘हथिनीकुंड बैराज में बोटिंग, जेट स्कूटर का लुत्फ उठाएंगे पर्यटक’
पवन बटार/निस
छछरौली, 4 अक्तूबर
पर्यटन विभाग ने बुधवार को मोरनी की तर्ज पर हथिनीकुंड बैराज में वॉटर स्पोर्ट्स शुरू किये हैं और बोटिंग व जेट स्कूटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए टेक्निकल इंस्पेक्शन का कार्य पूरा कर लिया है।
हथिनीकुंड बैराज मेंं पहली बार शुरू हो रहे वॉटर स्पोर्ट्स के लिए 3 साल के लिए टेंडर दिया गया है। मंगलवार को टेक्निकल इंस्पेक्शन के दौरान सभी सुविधाओं को संतोषजनक पाया गया। विभाग की ओर से वॉटर स्पोर्ट्स का जिम्मा संभाल रहे गौरव गर्ग ने बताया कि सुरक्षा को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता और इसके लिए उत्तम क्वालिटी की लाइफ जैकेट्स और बोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। बोटिंग के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपये तथा जेट स्कूटर के लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 फुट पानी में भी वॉटर स्पोर्ट्स किया जा सकता है।