अपना घर में हरियाणवी संस्कृति के दर्शन कर सकेंगे देश-विदेश के पयर्टक
फरीदाबाद, 31 जनवरी (हप्र)
आगामी 7 से 23 फरवरी तक लगने वाले 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में देश-विदेश के पर्यटकों को हरियाणा के सांस्कृतिक परिवेश का भी अहसास कराया जाएगा। मेला परिसर के वीआईपी गेट के पास हरियाणा का अपना घर बनाया जा रहा है। चौधर की प्रतीक पगड़ी के विविध रूप के दर्शन भी अपना घर में किए जा सकेंगे। देश-प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन यहां कर सकते हैं। यहां प्रदेश की पुरातन वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में ग्रामीण संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
अपना घर में भगत सिंह की पगड़ी, रानी लक्ष्मी बाई की पगड़ी, पंजाबी पगड़ी, मराठी, पठानी, शिवाजी, पृथ्वीराज चौहान, हिमाचली तथा राजस्थानी पगड़ी देखने को मिलेगी। इस बार सांस्कृतिक पार्टनर के रूप में पूर्वोत्तर में शामिल असम, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम की मेले में भागीदारी रहेगी। सात देशों के एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक को प्रमुख रूप से जोड़ा गया है। इसमें बांग्लादेश, भूटान, भारतए म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सदस्य हैं। मध्य प्रदेश और ओडिशा थीम स्टेट रहेंगे। मेला के टिकट और पार्किंग शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। वहीं वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मेले के नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा का अपना घर बनाया जा रहा है।
साप्ताहिक दिनों में 120 और सप्ताहांत पर 180 का टिकट
मेला प्रबंधकों के मुताबिक साप्ताहिक दिनों में 120 और सप्ताहांत पर 180 रुपए में टिकट मिलेगा। मेले में दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन को टिकटिंग पार्टनर बनाया गया है। मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट मिलेंगेे। दर्शक ऑनलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं। पार्किंग शुल्क कारों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक 100 रुपए और शनिवार व रविवार को 200 होगा। बाइक के 50 रुपए देने होंगे।