मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोरनी में खुशगवार मौसम का लुत्फ उठा रहे सैलानी

08:01 AM Jan 01, 2025 IST
मोरनी में मंगलवार को खुशगवार मौसम का लुत्फ उठाते आकाश ऐंगरा व उनका परिवार। -हप्र

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 31 दिसंबर
मैदानी इलाकों में पिछले दो दिन से पड़ रहे घने कोहरे के बाद सैलानियों का रुख पहाड़ी वादियों की ओर हो रहा है। इसके चलते हरियाणा के मोरनी हिल्स व हिमाचल की वादियों में ट्राईसिटी के लोग धूप इंज्वाय करने पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पंचकूला जिला के चंडीमंदिर टोल प्लाजा से पिछले करीब तीन दिनों में सवा लाख के करीब वाहन गुजरे हैं। जाहिर है सैलानियों ने नया साल मनाने और धुंध से निजात पाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख किया । इसके अलावा सैलानी हिमाचल की वादियों में पड़ी बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए भी पहुंचे।
पंचकूला जिले के मोरनी के पहाड़ो में पिछले कई दिनों से खिली धूप में सैलानियों की आमद बढ़ी है। मोरनी में लोग धूप का नजारा लेने के लिए परिवार समेत घूमने पहुंच रहे हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर 13 से मोरनी परिवार समेत घूमने के लिए निकले आकाश ऐंगरा और टविंकल ने बताया कि वह अपनी नन्हीं बेटी दिव्या के साथ सोमवार को मोरनी घूमने के लिए गए और वह यह देख कर हैरान हो गए कि मोरनी में कोहरे का नामोनिशान नहीं है और यहां पर धूप का नजारा देखते ही बन रहा था।
चंडीमंदिर टोल प्लाजा से गुजरे सवा लाख वाहन : चंडीगढ़ को शिमला से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर पंचकूला के चंडीमंदिर टोल प्लाजा से मिले आंकड़े के अनुसार, बीते दो दिन में लगभग सवा लाख के करीब वाहनों की आवाजाही हुई है। सोमवार रात से 31 दिसंबर सायं तक 20 हजार गाड़ियों की आवाजाही हुई है। इससे पूर्व एक लाख वाहन दो दिन में ही यहां से गुजरे थे।

Advertisement

Advertisement