स्पीति आने वाले सैलानियों को देना होगा टैक्स
01:21 PM Sep 12, 2021 IST
Advertisement
शिमला (निस) :
Advertisement
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीती में प्रवेश करने के लिए सैलानियों को अब टैक्स देना होगा। लाहुल के प्रवेश द्वार पर सिस्सू में बैरियर स्थापित किया गया है। इसके तहत एकत्र की जाने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च की जायेगी। प्रशासन ने सिस्सू बैरियर पर टैक्स लेना शुरू कर दिया गया है। लाहुल में प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहन से 50 रुपये, कार से 200 रुपये, एसयूवी और एमयूवी से 300 रुपये लिए जा रहे हैं। बस व ट्रक से 500 रुपये वसूले जाएंगे। रोज आने-जाने वाले वाहनों से यह शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
Advertisement
Advertisement
