मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर टूरिस्ट बस पलटी, 31 घायल

08:19 AM Apr 14, 2025 IST
featuredImage featuredImage
मंडी जिले के कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पलटी लग्जरी टूरिस्ट बस। -प्रेट्र

पुरुषोत्तम शर्मा/निस
मंडी, 13 अप्रैल
मंडी जिले के कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर शनिवार को एक लग्जरी टूरिस्ट बस पलट गई, जिससे 31 पर्यटक घायल हो गए। बस पर्यटकों को लेकर कसोल की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, बस में चालक और परिचालक सहित कुल 38 लोग सवार थे। हादसे के बाद 31 यात्रियों को चोटें आईं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, छह अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि बाकी यात्रियों को हल्की चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी, सागर चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बस की गति अत्यधिक थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस सड़क से फिसलकर पलट गई। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और चालक से पूछताछ की जाएगी कि क्या वह नींद में था या कोई अन्य तकनीकी खामी भी इसके पीछे हो सकती है।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, और प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि भविष्य में ऐसे हादसे न हों, सुरक्षा उपायों पर भी पुनः विचार किया जा रहा है। हादसे के दौरान की गई लापरवाही और बस की गति को लेकर जांच तेज़ की जाएगी।

Advertisement

Advertisement