For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

खड़े ट्राले से टकराई टूरिस्ट बस, 2 की मौत, 12 गंभीर घायल

07:41 AM May 23, 2024 IST
खड़े ट्राले से टकराई टूरिस्ट बस  2 की मौत  12 गंभीर घायल
समराला के निकट बुधवार को हादसाग्रस्त टूरिस्ट बस और ट्राला। -निस
Advertisement

समराला, 22 मई (निस)
आज प्रात: करीब साढ़े पांच बजे समराला के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 12 अन्य गंभीर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार इंदौर से 50-60 तीर्थयात्रियों को लेकर कर एक टूरिस्ट बस आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे हरिद्वार से अमृतसर के लिए जा रही थी। यहां के निकटवर्ती गांव रोहले के पास पहुंचने पर बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि टूरिस्ट बस के एक तरफ के हिस्से के परखचे उड़ गए।
इस हादसे में सरोज बाला पत्नी सुरेश कुमार और मीना कुमार पत्नी पंकज कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि 12 अन्य यात्री गंभीर जख्मी बताए जाते हैं। घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। घायलों की चीख पुकार सुनकर निकटवर्ती गांवों के लोग इकट्ठे हो गए और बचाव कार्यों में जुट गए। पुलिस सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राव बिरेंद्र सिंह की अगुवाई में दल-बल के साथ पहुंच गए। थाना प्रभारी राव बिरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्राला चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×