मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शादी के बंधन में बंधेंगी पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान

08:01 AM Jun 03, 2024 IST
पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान

मोहाली, 2 जून (हप्र)
पंजाब की पर्यटन मंत्री और खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान 16 जून को शादी के बंधन में बंधेंगी। उनकी शादी जीरकपुर के बलटाना के नामी सोही परिवार में तय हुई है।
उनके मंगेतर एडवोकेट शाहबाज सोही इन दिनों अपनी मां शीलम सोही के साथ चंडीगढ़ सेक्टर 3 में रहते हैं।
शाहबाज़ सोही के पिता रविंदर सिंह कुक्कू सोही डेराबस्सी निर्वाचन क्षेत्र (तब बनूड़ निर्वाचन क्षेत्र) के बड़े कांग्रेसी नेता थे। उनकी 2002 के विधानसभा चुनावों से पहले अचानक मृत्यु हो गई थी। उनकी मृत्यु के बाद क्षेत्र में कुक्कू सोही की जबरदस्त लहर देखी गई। 2002 के चुनावों के दौरान शाहबाज सोही की मां और कुक्कू सोही की पत्नी शीलम सोही ने बनूड़ विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह को कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा और सिर्फ 714 वोट के मामूली अंतर से हार गई थीं।
शाहबाज़ सोही के दादा स्वर्गीय बलबीर सिंह बलटाना बनूड़ निर्वाचन क्षेत्र से आजाद विधायक रह चुके हैं।
शाहबाज सोही ने वकालत की पढ़ाई की है और अब वह अपने परिवार का प्रॉपर्टी का बिजनेस संभाल रहे हैं।
मां शीलम सोही ने शादी की पुष्टि करते हुए कहा कि 16 जून को शाहबाज सोही और अनमोल गगन मान पूरी सादगी के साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब नाभा साहिब में शादी के बंधन में बंधेंगे।

Advertisement

Advertisement