मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राकेश टिकैत की पगड़ी पर हाथ डालना गलत : रतनमान

07:59 AM May 04, 2025 IST
करनाल में शनिवार को नारेबाजी कर महापंचायत में जाते किसान । -हप्र

करनाल, 3 मई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ शरारती लोगों द्वारा की गई हरकत को लेकर देशभर के किसानों में भारी गुस्सा है। इस हरकत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आज शनिवार को मुजफ्फरनगर के सीजीआई ग्राउंड में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसान महापंचायत बुलाई। भारतीय किसान यूनियन करनाल इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन की अगुवाई में महापंचायत के लिए शनिवार को जमना पुल से किसानों ने कूच किया।
भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने किसानों के जत्थे को रवाना करते हुए कहा कि देश के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत की पगड़ी पर हाथ डाला गया है। ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता है। यह घटना जानबूझ कर सोची समझी चाल के तहत की गई है। भारतीय किसान यूनियन एक देशभक्त किसान मजदूरों का संगठन है। उन्होंने बताया कि आज की किसान महापंचायत में जो भी फैसला लिया जाएगा उस पर देश के किसान खरे उतरेंगे और इस अपमान का बदला लिया जाएगा। मौके पर उत्तरी हरियाणा प्रभारी मेहताब कादियान, नेकी राम, सुरेंद्र सागवान, गुरविंदर काली, राज कुमार नोतना, राम दुरेजा, सतबीर गढ़ीबिरबल, रणबीर कत्लाहेडी, रमेश घरौंडा, महेंद्र खेड़ा व देवेंद्र सागवान मौजूद रहे।

Advertisement

नरवाना : किसान सभा ने की टिकैत पर हमले की निंदा

नरवाना (निस) :

अखिल भारतीय किसान सभा की हरियाणा राज्य कमेटी ने संयुक्त किसान आंदोलन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के राज्याध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह ने कहा कि पहलगाम के आतंकवादी हमले के खिलाफ कल मुजफ्फरनगर में एक रोष सभा के आयोजन में राकेश टिकैत आमंत्रित थे। उनके वहां पहुंचने पर योजनाबद्ध ढंग से सांप्रदायिक उन्मादी गिरोह ने उन पर हिंसक हमला किया और उनकी पगड़ी उतार कर फेंकने जैसी असभ्य और सामाजिक परंपराओं को लांघने का दुस्साहस किया।

Advertisement

किसान संगठनों ने की हमले की निंदा

कैथल/गुहला चीका (हप्र/निस) :

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी कैथल संयुक्त किसान आंदोलन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। इस कायराना हमले की देश भर में व्यापक निंदा हो रही है। परंतु अभी तक भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा इस गंभीर हमले की निंदा नहीं की गई। अखिल भारतीय किसान सभा कैथल के प्रधान जसबीर सिंह जिला सचिव सतपाल आनंद धर्मपाल ने कहा कि इस प्रकार की सांप्रदायिक हरकतें करने वाले आतंकवादियों के मंसूबों को ही पूरा कर रहे हैं। वहीं गुहला चीका में सीड़ा तोमर खाप के प्रवक्ता हरजिंद्र नंबरदार ने कहा कि मुज्जफरनगर में आयोजित एक जनसभा में कुछ शरारती तत्वों ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की पगड़ी उछाल पूरे किसान समाज का अपमान किया है। इस अपमान को किसान वर्ग किसी भी सूरत सहन नहीं करेगा।

Advertisement