तोशाम मेरा परिवार, विकास में अव्वल बनाने में नहीं छोड़ूंगी कसर ः किरण
भिवानी, 25 फरवरी (हप्र)
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा है कि तोशाम हलका मेरे घर का परिवार है। हलके को चहुमुखी विकास के क्षेत्र में अव्वल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। सांसद किरण आज मंगलवार को देवावास, जैणावास, भेरा, सिढाण और मिरान आदि गांवों का दौरा कर जन समस्याएं सुन रही थीं। उन्होंने लोगों की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए। इस दौरान सांसद किरण चौधरी ने लाखों रूपये के विकास कार्यों की घोषणाएं की।
सांसद ने गावों में रिटर्निंग वॉल, ढ़ाणियों की बिजली के लिए व रास्तों के निर्माण के लिए, बिजली व्यवस्था के नवीनीकरण, गंदे पानी की निकासी के लिए दिए जाने की घोषणा की। वहीं जलघर के नवीनीकरण के लिए, गलियों के निर्माण, अम्बेडकर भवन व अन्य विकास कार्यों के लिए लाखों की राशि ग्राम पंचायत को दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान एसडीएम डॉ अशवीर नैन, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियन्ता राजीव बतरा, बीडीपीओ विनोद सांगवान, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी वैशाली उपस्थित रहे।