मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विकास में पिछड़ा तोशाम, बिजली और पानी के बिना लोग परेशान

10:36 AM Jul 29, 2024 IST
तोशाम की समस्याओं के मामले में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करते कमल प्रधान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 जुलाई (हप्र)
तोशाम की समस्याओं को विधानसभा में प्राथमिकता से उठाने की गुहार लगाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल सिंह प्रधान व जितेन्द्र भोलू ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की।
इस अवसर पर कमल सिंह प्रधान ने बताया कि विकास के मामले में तोशाम हलका दिन-प्रतिदिन पिछड़ता जा रहा है। यहां पीने के पानी की भारी समस्या बनी हुई है। जो पानी आता है, वह बहुत खराब है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। खेतों में सिंचाई के लिए व जलघर के टैंकों के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। तोशाम की सड़कें टूटी पड़ी हैं, तोशाम अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है। लोगों को भिवानी शहर व निजी अस्पतालों में इलाज करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी में बिजली के अघोषित कटों से जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई उद्योग भी नहीं है, खानक में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मांग करते हुए कहा कि वे इन समस्याओं को विधानसभा स्तर में उठाएं और उनका समाधान करवाएं। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि उपरोक्त समस्याओं को वे प्राथमिकता से उठाएंगे। कमल सिंह प्रधान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तथा तब तोशाम हलके का विकास करवाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement