For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को किया सम्मानित

10:54 AM May 28, 2024 IST
प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को किया सम्मानित
रेवाड़ी में सोमवार को खोरी स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित समारोह में सम्मानित प्रतिभाएं शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों के साथ। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 27 मई (हप्र)
जिला के गांव खोरी स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें खंड खोल के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के सभी स्कूल टॉपर्स तथा मुखियाओं को सम्मानित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर ने की।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने मुख्य वक्ता तथा बीआरसी राकेश वत्स ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई। समारोह में डीईओ खनगवाल को भी शिक्षा विभाग में तीन दशकों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मप्रकाश यादव के संयोजन में आयोजित समारोह में खंड खोल के तीन दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों को शिक्षा रत्न पुरस्कार तथा स्कूल मुखियाओं को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया गया। प्राध्यापिका निशा शर्मा व अजीत सिंह के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भाव विभोर कर दिया।
आयोजन समिति की ओर से विभिन्न मुखियाओं ओपी यादव, सतीश प्रधान, बलवान सिंह, उमेद सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजपाल, संतोष कुमारी, दीप्ति अनिल कुमार, सतीश वशिष्ठ, संदीप कुमार, दीपक शर्मा धर्मेंद्र सिंह, विनोद कुमार, पवन, हरीश चौहान, सुदर्शन आदि ने विभिन्न प्रभार संभाले।
वाटर कूलर और आरओ किया भेंट : इस अवसर पर समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता, लक्ष्मी देवी तथा प्राध्यापक लालसिंह को विद्यालय में वाटर कूलर तथा आरओ भेंट करने पर सम्मानित किया गया।
खंड खोल की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को पगड़ी, शॉल, अभिनंदन पत्र, साहित्य आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में साहित्यकार दर्शना शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सतबीर सिंह, संदीप कुमार, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील कुमार आदि शिक्षक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा मेजबान विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। प्राचार्य ब्रह्मप्रकाश यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×