मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाबा श्रीराम स्कूल पेटवाड़ में टॉपर छात्राओं को पहनायी पगड़ी

01:01 PM Jul 07, 2022 IST

नारनौंद, 6 जुलाई (निस)

Advertisement

बाबा श्रीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पेटवाड़ की तीन छात्राओं ने दसवीं कक्षा के परिणाम में पूरे प्रदेश के टॉप टेन में स्थान पाकर स्कूल का नाम रोशन किया था। सभी छात्राओं को स्कूल में स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य रमेश कौशिक ने बताया कि पिछले काफी सालों से स्कूल का बेहतरीन परिणाम आ रहा है इस सत्र में दसवीं कक्षा की छात्रा अंशु ने 500 में से 495 अंक लेकर पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया खुशी में 490 अंक लेकर आठवां और अंजू ने 489 अंक लेकर प्रदेश के टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया। बुधवार को स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित करके तीनों छात्राओं को स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर स्वागत स्वागत किया।

छात्रा अंशु ने बताया कि उसका सपना आईपीएस बनने का है और वह आईपीएस बन कर समाज सेवा करने का काम करेगी। स्कूल की तरफ से आज कार्यक्रम में प्रिंसिपल रमेश कौशिक ने जो पगड़ी पहनाई है उसका वह हमेशा लाज रखेगी। इस अवसर पर राहुल परिहार, प्रदीप धानिया, सुमित, अमित पानु, विकास सैनी, हरीश वत्स, नीलम ग्रेवाल, मंजू, सुनीता शर्मा, संजय रानी, सीमा पानू, पूजा यादव, मनीषा, रिंकू, रेनू, अंजू रानी इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
छात्राओंपगड़ीपहनायीपेटवाड़श्रीरामस्कूल