For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेलकूद में अव्वल छात्र सम्मानित

06:43 AM Dec 19, 2024 IST
खेलकूद में अव्वल छात्र सम्मानित
मुख्य अतिथि नगर परिषद् अध्यक्ष बद्दी सुरजीत चौधरी व स्कूल की प्रधानाचार्य बबिता परमार विजेता छात्रों एवं खिलाड़ियों के साथ।
Advertisement

बीबीएन 18 दिसंबर (निस)
बरोटीवाला स्कूल में वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह में शिक्षा व खेलकूद में अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नगर परिषद् अध्यक्ष बद्दी सुरजीत चौधरी व विशिष्ट अतिथि पंचायत प्रधान हंसराज कैंथ व उपप्रधान हितेश सोनू ने मेधावी व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत वंदेमातरम व सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद स्कूल की छात्रों ने पंजाबी भंगड़ा, गिद्दा व हिमाचली नाटी पेश कर वाहवाही लूटी। स्कूल की प्रधानाचार्य बबिता परमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। स्कूल के जमा दो के मेधावी संजय सिंह, उज्जवल वर्मा, रंजना देवी, अंकिता, तमन्ना पाल, रिषी मेहता, स्नेहल, हर्षदीप शर्मा, नेहा, खुशी, अनन्या राजी, राजेश जेना, कुमारी नैना, याशिका, हिना सुमैया, अर्चिता सिंह, निशा कुमारी, इशा देवी, सलोनी, नरेश कुमार, शिक्षिता दुबे, स्वाति, काजल कुमारी, वरसाना, नैना, सुंदरम, प्रथम, हर्षिता चावला, मुस्कान, काजल, नैनसी यादव, विराज राज, हुमा, अशीष हीना कुमार, रीशू राज, खुशबू, चांदनी, सुरज कुमार तथा खेलकूद में सोनू, शिवाली, निलाक्षी व जयदेवनाथ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व बीईईओ जीत राम, पीईटी सुरेद्र मेहता समेत स्कूल स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement