For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टोल से बचने के लिए अपनाया शॉर्टकट, कार पलटी

08:45 AM Dec 23, 2024 IST
टोल से बचने के लिए अपनाया शॉर्टकट  कार पलटी
खरखौदा के गांव आनंदपुर झरोठ के निकट माइनर में गिरी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकालते पुलिस कर्मी।-हप्र
Advertisement

खरखौदा (सोनीपत) (हप्र): आनंदपुर झरोठ गांव की फिरनी के साथ-साथ होकर आने वाली गुरुग्राम माइनर के साथ बनी सड़क से गुज़र रही एक कार शनिवार देर रात संतुलन खोकर माइनर में पलट गई। गनीमत रही कि कार सवार हादसे में सकुशल बच गए। पुलिस ने क्रेन की मदद सो कार को बाहर निकलवाया। खरखौदा-सोनीपत के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर झरोठी मोड़ के पास बने टोल प्लाजा से बचने के लिए वाहन चालक इस टोल से कुछ दूरी पहले गुरुग्राम माइनर किनारे बनी सड़क से आवागमन करते हैं। इससे वह टोल शुल्क से बचते हुए आगे चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ जाते हैं। इसी रास्ते से शनिवार रात को करीब 10 बजे गुजर रहे एक युवक ललित ने देखा कि एक कार माइनर में पलटी हुई है। ललित ने अपनी कार रोकी और पुलिस को सूचना दी। माइनर में कार गिरी होने की सूचना मिलते ही डायल-12 की टीम के साथ ही दमकल केंद्र से टीम व एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन कार को माइनर से ऐसे निकाल पाना संभव नहीं था। इसके बाद रात को क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला गया। गाड़ी में कोई नहीं था, जबकि गाड़ी के आगे वाले दरवाजों के शीशे टूटे हुए थे। फ्रंट का शीशा भी क्षतिग्रस्त था। इसके बाद टीम वापस लौट गई। एएसआइ वेदपाल ने बताया कि यह कार झज्जर जिले के जसौर खेड़ी गांव के युवक की थी। सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान वह संतुलन नहीं रख पाया और कार माइनर में जा गिरी। इसके बाद शीशा तोड़कर बाहर निकल गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement