पौधरोपण कर हरे-भरे अम्बाला का संकल्प लिया
अम्बाला शहर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वप्न को साकार करना हम सबका उत्तरदायित्व है। हरियाणा को हरा भरा, सुंदर और प्रदूषणमुक्त बनाना ही विकसित भारत की बुनियाद है। इस महायज्ञ में हम सब सहभागी हैं और कदम से कदम, कंधे से कंधा मिलाकर अपने शहर को नयी मिसाल बनाएंगे। यह संकल्प आल विश्व पर्यावरण दिवस पर मेयर शैलजा और मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने नीलकंठ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में लिया। मेयर ने मंदिर प्रांगण में पौधरोपण करके हरे-भरे अम्बाला का संकल्प लिया। मेयर ने कहा कि प्रकृति सर्वोच्च है, वह जीवन की जननी है। उसका सम्मान, उसकी रक्षा हमारा नैतिक और सामाजिक धर्म है। मेयर ने इस मौके पर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले कारकों की ओर इशारा करते हुए विशेष चिंता जताई। संदीप सचदेवा ने नगरवासियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था को अवरुद्ध न करें, अतिक्रमण हटाएं और नालों में प्लास्टिक, बोतलें, ठोस कचरा अथवा अपशिष्ट न फेंकें।