For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टोल दरों में 2 से 5 प्रतिशत की वृद्धि, आज से लागू

10:17 AM Jun 02, 2024 IST
टोल दरों में 2 से 5 प्रतिशत की वृद्धि  आज से लागू
जींद-पटियाला मार्ग पर बना खटकड़ टोल प्लाजा। -हप्र
Advertisement

जींद, 1 जून (हप्र)
एक जून आधी रात से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल दरों में वृद्धि कर दी है। नई दर में 2 से 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में मासिक पास के लिए 340 रुपये देने होंगे। वाहनों की अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार टोल सोमवार से बढ़ी हुई दरों के अनुसार लिया जाएगा।
जींद जिले में इस समय 3 टोल प्लाजा हैं। दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग 352 पर खटकड़ टोल, हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152 डी स्थित बद्दोवाल टोल तथा जींद-गोहाना सोनीपत नेशनल हाईवे 352 पर लुदाना में टोल प्लाजा हैं। जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर कार चालकों को पहले जहां 115 रुपये एक तरफ का टोल देना पड़ता था, वहीं अब रविवार से उन्हें 120 रुपये देने होंगे। सभी टोल प्लाजा पर नए रेट की सूची चस्पा कर दी गई है।
ये होंगी नयी दरें
कार-जीप, ट्रक/बस, कमर्शियल, हेवी व्हीकल, ओवरसाइज व्हीकल की एक तरफ की यात्रा के लिए 120, 195, 405, 635, 770 रुपए देने होंगे। दोनों तरफ की यात्रा के लिए 180, 290, 605, 950, 1160 रुपए टोल देना होगा। कमर्शियल वाहनों का मासिक पास 3985, 6440, 13485, 21150, 25750 का बनेगा। जींद जिले का रजिस्टर्ड वाहन होगा तो उसका मासिक पास 60, 95, 200 , 315, 385 रुपए का बनेगा। वहीं, जींद-गोहाना रोड पर लुदाना के पास टोल 55, 90, 190, 295, 360 लगेगा। दोनों तरफ का टोल 85, 135, 280, 440, 540 रुपए होगा। इस टोल पर कमर्शियल वाहनों का कैटेगरी वाइज मासिक पास 1850, 2990, 6260, 9820, 11955 में बनेगा। नरवाना-हिसार रोड पर बद्दोवाल टोल क्रमश: 90, 140, 295, 465, 565 रहेगा। दोनों तरफ का टोल 130, 215, 445, 700, 850 रुपए रहेगा। इस टोल पर कमर्शियल वाहनों के मासिक पास की दरें क्रमश: 2925, 4725, 9900 , 15530, 18905 रहेंगी।

Advertisement

एक अप्रैल से टोल प्लाजा के नए रेट लागू होने थे, लेकिन वह किन्हीं कारणों से लागू नहीं हो पाए थे। टोल के 20 किलोमीटर दायरे के वाहन चालक 340 रुपये में अपने मंथली पास बनवा सकते हैं। एनएचएआई ने नई टोल दर निर्धारित की हैं। टोल दरों में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है। इससे वाहन चालकों पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
-विजय, मैनेजर, खटकड़ टोल प्लाजा

Advertisement
Advertisement
Advertisement