For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्रों को पेड़ों का महत्व बताया

08:04 AM Oct 10, 2024 IST
छात्रों को पेड़ों का महत्व बताया
मोहाली में बुधवार को गिलको इंटरनेशनल स्कूल परिसर में पौधे लगाए गए।
Advertisement

मोहाली, 9 अक्तूबर (हप्र)
गिलको इंटरनेशनल स्कूल ने आयकर विभाग के साथ मिलकर एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम ‘एक पेड़ मां के नाम’ का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहरों में हरियाली को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। छात्रों को इस कार्यक्रम के दौरान समझाया गया कि पेड़ जलवायु परिवर्तन से लड़ने, हवा को शुद्ध करने और जैव विविधता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में आयकर विभाग के डॉ. तरुणदीप कौर, अतिरिक्त आयकर आयुक्त और डॉ. महिंदर सिंह, उप आयकर आयुक्त शामिल व मौजूद रहे। अधिकारियों ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए पेड़ों के महत्व बताया । छात्रों, शिक्षकों और आयकर विभाग के अधिकारियों ने मिलकर स्कूल परिसर में कई पौधे लगाए। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने संकल्प लिया कि वे पौधों की देखभाल करेंगे और अपने समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। गिलको इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कृतिका कौशल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हम एक हरित और टिकाऊ भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement