आदर्श कॉलोनी में शौचालय की मरम्मत का काम शुरू
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जनवरी (हप्र)
आदर्श कॉलोनी सेक्टर 54 में शौचालय की मरम्मत का काम वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी द्वारा शुरू करवाया गया। आदर्श कॉलोनी के प्रधान विश्वनाथ पासवान ने बताया कि शौचालय की स्थिति बेहद ही बदतर थी। शौचालय में बहुत परेशानी आ रही थी। जोकि एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने नगर निगम में मुद्दा उठाकर कॉलोनी के शौचालय का काम शुरू करवा दिया है। अब स्त्रियों को शौचालय में जाने में कोई परेशानी नहीं होगीएरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि कॉलोनीवासियो की शौचालय की दुर्दशा को लेकर शिकायत आई थी। इसका मुद्दा नगर निगम्म हाउस मीटिंग में पास करवा कर मुरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जेई आशुतोष यादव की देखरेख में शौचालय मरम्मत का यह कार्य 5 लाख रुपए की लागत से शुरू हो गया है। यह कार्य एक महीने में पूरा हो जाएगा। इस मौके पर राजकुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, कृष्पाल, मंजू और आशुतोष आदि ने काम शुरू होने पर पार्षद का आभार प्रकट किया।